नई दिल्ली, जुलाई 20 -- तमिलनाडु के करुर जिले में पति-पत्नी के बीच की लड़ाई का एक खौफनाक अंजाम सामने आया है। यहां पर एक महिला को घरेलू हिंसा में लगी चोटों के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान ही उसका पति वहां आया और अस्पताल के बिस्तर पर लेटी अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर मार डाला। इस हमले की वजह से वहां पर अफरा-तफरी मच गई और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतका की पहचान 27 वर्षीय श्रुति के नाम से हुई है। उसकी शादी पट्टावर्ती के विश्रुत से हुई थी। दंपत्ति को इस शादी से दो बच्चे भी हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक विश्रुत के साथ हुए झगड़े में श्रुति को काफी चोटें आई थीं, जिसके बाद उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में हुई घटना के बाद पहुंची पुलिस ने बताया...