रांची, जुलाई 12 -- तमाड़, प्रतिनिधि। तमाड़ बाजार क्षेत्र में इन दिनों मवेशी चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ग्रामीणों के अनुसार रात के अंधेरे में चोर गिरोह के सदस्य गाय-बैलों को चुपचाप उठा ले जाते हैं और एक-दो दिन तक अपने ठिकाने पर रखने के बाद गाड़ियों से बाहर इलाकों में भेज देते हैं। बताया जा रहा है कि यह कार्य एक संगठित गिरोह द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया जा रहा है। चोर पहले मवेशियों को चिन्हित करते हैं और फिर मौका देखकर चोरी कर लेते हैं। अब तक दर्जनों गाय-बैलों की चोरी हो चुकी है, जिससे गरीब किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई करते हुए गिरोह को पकड़ने और इस पर रोक लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...