रांची, जून 21 -- तमाड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बड़ा तालाब का पाट टूटने से प्रखंड की लाइफलाइन सड़क तेज बारिश से बह गई। घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार को सांसद कालीचरण मुंडा मौके पर पहुंचे और सड़क का मुआयना किया। उन्होंने खूंटी ग्रामीण विकास विभाग के ईई को त्वरित मरम्मत का निर्देश दिया। अभियंता ने सांसद को भरोसा दिलाया कि आगामी दो दिनों में सड़क की मरम्मत कर आवागमन बहाल कर दिया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बहन से लोगों का प्रखंड कार्यालय, थाना, अस्पताल और बैंक तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। इधर, सुबह में ही आरईओ के कार्यपालक अभियंता और एसडीओ घटनास्थल पर पहुंचकर टूटी सड़क का निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...