नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। वैश्विक बाजार में उथल-पुथल के बीच ऑटोमोबाइल क्षेत्र की बिक्री में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान उछाल दर्ज किया है। घरेलू बाजार में बीते वित्तीय वर्ष में 2.61 करोड़ से अधिक वाहनों की बिक्री हुई है, जो वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2.45 करोड़ से अधिक रही थी। कुल मिलाकर तुलनात्मक रूप से बीते वित्तीय वर्ष में बिक्री में 6.46 प्रतिशत का उछाल आया है। उधर, डीलर उम्मीद कर रहे हैं कि टैरिफ, भीषण गर्मी जैसी चुनौतियों के बीच गर्मी के मौसम में बिक्री बेहतर रहेगी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष सीएस विग्नेश्वर का कहना है कि बीते वित्तीय वर्ष में ऑटोमोबाइल क्षेत्र का प्रदर्शन बेहतर रहा है। यात्री वाहनों की बिक्री में पांच प्रतिशत तक की वृद्धि होने का हमारा पूर्वानुमान था, जिसमें 4.87...