बस्ती, दिसम्बर 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के नौगढ़ गांव में रिंग रोड पर सर्विस रोड के साथ अन्य मांगों को लेकर भाकियू के बैनर तले स्थानीय किसान नौ दिसम्बर से चल रहा धरना प्रदर्शन जारी है। भाकियू भदौरिया के जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र मौर्या के साथ अन्य किसानों ने बताया कि नौगढ़ गांव के पास निर्माणाधीन रिंग रोड पर अंडरपास का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, लेकिन इस पर सर्विस रोड का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अंडरपास की चौड़ाई भी काफी कम है। वहीं किसानों को सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा भी नहीं देने के साथ-साथ कहा कि पेड़ का भी मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है जब तक हम किसानों का मांग पूरा नहीं होगा तब तक यह धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। इस धरना में कांशीराम, रामदयाल, अजय...