उन्नाव, अप्रैल 28 -- उन्नाव। विभाग, विजिलेंस की छापेमारी के बाद भी बिजली चोरी नहीं रुक रही। यहीं वजह है, की शहर से सटे सिटी पॉवर हाउस के कई इलाक़े लाइन लास में हाई है। यह ग्राफ हर वर्ष की तरह बढ़ती गर्मी में बढ़ता ही रहता है। 25 से 40 फीसद वाले उन क्षेत्रों की ज़िम्मेदारी के लिए सयुक्त अभियान चलाने के निर्देश मिले लेकिन वह नाक़ाफी नजर आते है। बिजली विभाग शहरों को 24, कस्बों को 22 और ग्रामीण इलाकों को 18 घंटे विद्युत आपूर्ति देने का दावा करता है। हालांकि लाइन लॉस के कारण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। वर्ष 2023 में बिजली विभाग ने सबसे अधिक लाइन लॉस वाले फीडरों का चिह्नांकन कराया था। इसमें शहर और ग्रामीण क्षेत्र के 21 फीडर शामिल रहे थे। शहर में मोतीनगर, छोटा चौराहा, पुलिस लाइन, किला, छपियाना व तकीनगर से जुड़े फीडरों में सब...