कन्नौज, नवम्बर 17 -- तालग्राम, संवाददाता। हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत कालन शहीद रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर जारी दो दिवसीय सालाना उर्स के तहत शनिवार की रात आस्ताने पर जवाबी कव्वाली का आयोजन किया गया। जौनपुर, संभल-मुरादाबाद और कानपुर से आए मशहूर टीवी व रेडियो कव्वालों ने ऐसी पेशकश की कि देर रात तक शमा बंधी रही। नगर के हजरत कालन शहीद रहमतुल्लाह अलैह का 42 वां उर्स हिंदू-मुस्लिम एकता इंतजामिया कमेटी की ओर से धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चेयरमैन मोहसिन खान उर्फ जानू खान ने फीता काटकर की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा और आपसी सौहार्द मजबूत होता है और नगर की गंगा-जमुनी तहजीब को जीवंत रखने में उर्स जैसे आयोजनों की अहम भूमिका है। इसके बाद टीवी एवं रेडियो कब्बाल शरीफ परवाज़, कंबाला सनम वारसी (रेडियो आर्टिस्ट, संभ...