नई दिल्ली, मई 3 -- देश में सुरक्षा उपायों को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भगदड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गोवा में हुई भगदड़ ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या देश में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा इंतजाम सही तरीके से लागू हो रहे हैं? राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और अन्य सरकारी संस्थाओं द्वारा भीड़ प्रबंधन को लेकर दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इसके बावजूद, बड़े आयोजनों में भीड़ को नियंत्रण करने में चूक हो रही है, जिससे हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। असुरक्षित संरचनाओं और अपर्याप्त सुरक्षा बलों की कमी भी इन हादसों का मुख्य कारण बन रही है। भीड़ प्रबंधन के दिशानिर्देश 1. आयोजन से पहले संभावित भीड़ आकार का अनुमान और मूल्यांकन 2. स्थल का स्ट्रक्चरल ऑडिट (ढांचे की मजबूती) अनिवार्य 3. जोखिम वाल...