रांची, मार्च 19 -- तमाड़, प्रतिनिधि। तमाड़ सीएचसी का बुधवार को बुंडू एसडीएम किस्टो कुमार बेसरा ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधूरे पड़े चिकित्सकों के आवासीय भवन का जायजा लिया। ज्ञात हो कि वर्ष 2008 में 14 करोड़ रुपये से बन रहा यह भवन अभी तक पूरा नहीं हो सका। एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की और जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके साथ कार्यपालक पदाधिकारी अंजलि मेहता और बीडीओ सावित्री कुमारी मौजूद रहीं। इसके अतिरिक्त मरीजों की सुविधाएं, दवाओं का स्टॉक और रजिस्टर की स्थिति जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि सीएचसी के पास 108 एंबुलेंस के अलावा दो अतिरिक्त एंबुलेंस उपलब्ध हैं, परंतु उसके चालक नहीं हैं। एसडीएम ने अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराने और चहारदीवारी का जीर्णोद्धार कराने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...