रांची, जनवरी 30 -- तमाड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में गुरुवार को गुमानडीह में पांच एकड़, सेरेंगडीह पांच एकड़ और बारनेया में छह एकड़ में पोस्ते की फसल पुलिस ने नष्ट कर दी। थाना प्रभारी रोशन कुमार को सूचना मिली थी कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के जंगली इलाकों में बड़े पैमाने पर पोस्ते की फसल लगी है। इसके बाद पुलिस ने 16 एकड़ में लगी पोस्ते की फसल ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्ते की खेती करनेवालों की पहचान की जा रही है। सभी के खिलाफ जल्द नामजद प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...