रांची, जुलाई 14 -- तमाड़, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के तत्वावधान में सोमवार को तमाड़ प्रखंड के सलगाडीह स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में दिव्यांगजनों के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की देखरेख डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर ने की। एलएडीसी डिप्टी कविता कुमारी खाती ने साथी, जागृति और आशा योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि साथी अभियान के तहत निराश्रित बच्चों को चिन्हित कर डालसा को सूचना देने से उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सकता है। उन्होंने बाल विवाह, बाल मजदूरी, घरेलू हिंसा, डायन प्रथा, शिक्षा और मौलिक अधिकारों के साथ-साथ दिव्यांगजनों से जुड़े संवैधानिक प्रावधानों पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान 11 अन...