रांची, मई 26 -- तमाड़, प्रतिनिधि। सोमवार को वट सावित्री व्रत रखकर सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु की कामना की। तमाड़ के चांदनी चौक, सारजमडीह, भुइयांडीह और रांगामाटी आदि जगहों पर स्थित वट वृक्ष की पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने सुबह वट वृक्ष को हल्दी का लेप लगाया फिर पीला धागा लपेटते हुए सात बार परिक्रमा की। इसके बाद जल अर्पण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...