रांची, अप्रैल 13 -- तमाड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रांची-टाटा मार्ग पर कांची पुल के पास ट्रेलर और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज तमाड़ अस्पताल में करने के बाद रिम्स भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान बोलेरो चालक सह मालिक संतोष साहू की मौत हो गई। घटना रविवार की दोपहर 12 बजे की है। वहीं हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ दो किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय प्रशासन ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन बजे वाहनों का परिचालन सुचारु कराया। जानकारी के अनुसार, खलारी से बोलेरो से एक ही परिवार के छह लोग शादी की बात करने तमाड़ आ रहे थे और रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। घायलों में महिला लता देवी, राघव शर्मा, निशा शर...