रांची, मई 7 -- तमाड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मांझीटोला में 26 वर्षीय विवाहिता मीनाक्षी देवी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मीनाक्षी की शादी आठ साल पहले रौनक अधिकारी के साथ हुई थी। मृतका के पिता लालधारी मांझी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए इसे हत्या करार दिया है और अपनी बेटी के ससुरालवालों पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से मीनाक्षी को रौनक प्रताड़ित करने लगा था। जानकारी मिलने पर पुलिस पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं ससुराल पक्ष का कहना है कि मीनाक्षी रात में खाना खाकर सोने चली गई थी। रौनक किसी पारिवारिक भोज से देर रात लौटा और सुबह उठने पर मीनाक्षी को मृत पाया। तमाड़ थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और...