रांची, नवम्बर 17 -- तमाड़‍‌, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र की बिरहोर कॉलोनी चिपी बांधडीह में सोमवार को विधायक विकास कुमार मुंडा ने सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। कल्याण विभाग द्वारा 59 लाख रुपये भवन का निर्माण कराया जाएगा। विधायक ने रामकृष्ण मिशन द्वारा संचालित मां शारदा गुरुकुल में नवीन रसोईघर का उद्घाटन स्वामी असीमानंद सचिव रामकृष्ण मिशन आश्रम देहरादून के साथ संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में पहुंचते ही ग्रामीणों ने विधायक का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। शिलान्यास के बाद विधायक रामकृष्ण मिशन रांची द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। विधायक ने बिरहोर कॉलोनी में चल रहे मां शारदा गुरुकुल चिपी बांधडीह में पढ़नेवाले बच्चों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...