रांची, सितम्बर 27 -- तमाड़, प्रतिनिधि। ब्लॉक मोड़ के पास स्थित सरकारी विदेशी शराब दुकान की शटर और ग्रिल काटकर चोर 90 हजार रुपये नकद और तीन लाख की शराब लेकर फरार हो गए। घटना में शुक्रवार की मध्य रात लगभग दो बजे की है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार, रात में एक वाहन से कुछ चोर पहुंचे और शराब दुकान की शटर और ग्रिल काटकर शराब गाड़ी में लादकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर तमाड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मोदी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस ने शुरुआती जांच में कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि चोरों ने जिस निपुणता से चोरी की है उससे आशंका है कि शराब दुकान का कोई कर्मी मिला है। थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात की जांच की जा रही है। इस मामले में कर्मचारियों से भी पूछताछ क...