रांची, सितम्बर 22 -- तमाड़, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में इन दिनों लकड़बग्घों का आतंक गहराता जा रहा है। रविवार की रात दर्जन भर लकड़बग्घे तमाड़ के मांझीटोली में हरिहर दास अधिकारी और गुरुपद दास अधिकारी के घर के आंगन में घुस गए। झुंड सीधे हरिहर दास के गाय के बाड़े तक जा पहुंचा। इस दौरान गायों के चिल्लाने पर हरिहर दास की नींद खुली। उन्होंने खिड़की से देखा तो दर्जनों लकड़बग्घे मौजूद थे और लाइट जलाने पर लकड़बग्घे भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने सुबह वन विभाग को इसकी सूचना दी और क्षेत्र से लकड़बग्घों को भगाने की गुहार लगाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...