रांची, सितम्बर 18 -- तमाड़ प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की जिलिंगसेरेंग पंचायत के बारूडीह गांव में एक लकड़बग्घे के हमले में बच्चा सहित चार लोग घायल हो गए। घटना बुधवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे की है। घायलों में शंभुनाथ महतो, देवनारायण मुंडा, विजोला देवी और चार वर्षीय शंकर अहीर शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, कुछ लोग नहर के किनारे बैठे हुए थे और आपस में बात कर रहे थे। उसी समय लकड़बग्घे ने एक व्यक्ति पर हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद लकड़बग्घे ने बारूडीह गांव में बच्चा और महिला समेत तीन लोगों को काटकर घायल कर दिया। सभी घायलों को सीएचसी तमाड़ लाया गया, जहां सभी को रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया। घटना से भयभीत ग्रामीणों ने लकड़बग्घे को पीट-पीटकर मार डाला। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना और उचित मुआवजा दिलाने का भरोस...