रांची, अक्टूबर 3 -- तमाड़, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा भक्तिमय और शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गई। शुक्रवार को तमाड़ और आसपास के सभी पूजा पंडालों में स्थापित मां की प्रतिमाओं को विदाई दी गई। देर रात तक, तमाड़ बड़ा तालाब में पूरे धूमधाम से मां की प्रतिमाएं विसर्जित की गई। प्राचीन दिउड़ी मंदिर में नवमी के दिन, पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार, सैकड़ों बकरों के साथ भैंसा की बलि दी गई। इस दौरान, तमाड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मोदी द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। दशमी पर रावण दहन का भी आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...