रांची, अगस्त 25 -- तमाड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के उलीडीह के पास परासी मोड़ से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया। मृतका की पहचान तमाड़ शिव मंडप निवासी 40 वर्षीय प्रमिला देवी के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, महिला के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए। शव देखने से लग रहा है कि उसकी हत्या की गई है। प्रमिला रविवार की दोपहर घर से निकली थी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। वहीं मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...