रांची, जून 21 -- तमाड़, प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर शुक्रवार को तमाड़ प्रखंड सभागार में तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू सह सहायक निर्वाचक नामांकन पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा ने की। प्रशिक्षण में तमाड़ के सभी बीएलओ, पर्यवेक्षक, अमीन आदि को मतदान केंद्रों की संबंधित तकनीकी जानकारी दी गई। एसडीओ ने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के तहत हर योग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में हो यह सुनिश्चित किया जाना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...