रांची, जून 14 -- तमाड़, प्रतिनिधि। सारजमडीह-तमाड़ रोड पर मिशन स्कूल आमलेशा के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार दो युवक युवक जयराम मुंडा और सनिका मुंडा घायल हो गए। घटना शनिवार को दिन के साढ़े तीन बजे की है। जानकारी के अनुसार, दोनों घायल युवक खूंटी के सीरम गांव के निवासी हैं, दोनों तमाड़ के आमटाड़ से तमाड़ बाजार आ रहे थे। दोनों शराब के नशे में धुत्त थे। दोनों घायलों को पुलिस तमाड़ अस्पताल ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जयराम मुंडा को रिम्स भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...