रांची, अक्टूबर 6 -- तमाड़, प्रतिनिधि। शरद पूर्णिमा के मौके पर सोमवार देर शाम बंग्लाभाषी समाज द्वारा तमाड़ के कोठारी बंधु चौक पर कोजागरी लक्ष्मी पूजा की गई। यह पूजा खास तौर पर बंगाली समुदाय में मनाई जाती है। भक्तों की मान्यता है कि इस रात मां लक्ष्मी स्वयं धरती पर आती हैं और जो लोग जागकर (कोजागरी) उनकी पूजा करते हैं, उन पर वर्ष भर धन-धान्य की कृपा बनी रहती है। महिलाओं ने पारंपरिक विधि से मां लक्ष्मी का आह्वान किया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ जुटी। पूजा में खीर का भोग लगाया गया और बाद में इसे प्रसाद के रूप में वितरित किया गया, जिसे शुभ और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। भक्तों का कहना है कि यह पूजा दीपावली के महापर्व की शुरुआत करती है। पूजा संपन्न होते ही तमाड़ में लोग अब उत्साह के साथ दीपावली ...