रांची, अगस्त 1 -- तमाड़, प्रतिनिधि। रांची-टाटा रोड स्थित एक होटल में झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन (जेएपी) द्वारा पहली बार वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें तमाड़ और बुंडू क्षेत्र के कई फोटोग्राफर शामिल हुए। वर्कशॉप में सोनी कैमरा से संबंधित तकनीकी जानकारी दी गई। साथ ही वेडिंग फोटोग्राफी और सिनेमैटोग्राफी में आनेवाली समस्याओं और उसके समाधान पर चर्चा की गई। सोनी के मेंटोर नूर ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में जेएपी अध्यक्ष एसके मुन्ना, सचिव राजीव रंजन, सदस्य रजनीश विश्वकर्मा, कुणाल मांझी, राकेश सेठ, अमरेश सिंह, सोनी से अमित और भूषण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...