रांची, जुलाई 2 -- तमाड़, प्रतिनिधि। पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तमाड़ से कला प्रथम वर्ष 2025 में कुल 53 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इसमें सभी छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। श्वेता कुमारी 213 अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त की है। मानसी कुमारी 211 अंक लाकर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त की है। वहीं सुषमा कुमारी और संगीता कुमारी 210 अंक लाकर विद्यालय में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त की है। छात्राओं की उपलब्धि पर वार्डन रीता कुमारी बड़ाइक अंशकालिक शिक्षक रंजीत कुमार मोदक लेखपाल गणपति महतो सभी शिक्षिकाएं और कर्मचारियों ने छात्राओं को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...