रांची, अगस्त 28 -- तमाड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जोजोडीह के पास पिकअप वैन की चपेट में आने से 65 वर्षीया वृद्धा उजाला देवी की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप वैन पलट गई और चालक मौके से फरार हो गया। घटना वृहस्पतिवार की शाम पांच बजे की है। जोजोडीह निवासी सावन महतो उर्फ श्यामलाल महतो की पत्नी उजाला देवी खेत में निराई घर लौटने के दौरान सड़क पार कर रही थी। इसी बीच टाटा की ओर जा रही पिकअप वैन ने उसे चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर तमाड़ पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जाएगा। वहीं पिकअप वैन जब्त कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...