रांची, मई 15 -- तमाड़ प्रतिनिधि। प्रखंड के सारजमडीह के साहू टोला में आंधी-बारिश से प्रवीण जेनरल स्टोर पर बिजली का एक पोल टूटकर गिर गया। घटना गुरुवार को दिन के ढाई बजे की है। हालांकि बारिश शुरू होते ही दुकानदार ने दुकान बंद कर दी थी अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद विभागीय अधिकारी पोल हटाने नहीं पहुंचे जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...