रांची, दिसम्बर 8 -- तमाड़ प्रतिनिधि। तमाड़ थाना क्षेत्र के सुमाननाड़ी निवासी 27 वर्षीय सुमन स्वांसी ने रविवार की देर शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि सुमन अपने परिवार के साथ खेत में धान काट रहा था। उसी दौरान किसी बात को लेकर उसकी अपनी पत्नी से बहस हो गई। गुस्से में वह घर लौट आया और बच्चों को बिस्कुट खरीदने के लिए दुकान भेज दिया। इसके बाद उसने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिवार के बाकी लोग घर पहुंचे तो सुमन को फंदे से झूलता हुआ देखा। परिजन उसे फंदे से उतारकर तमाड़ अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर तमाड़ पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...