रांची, मार्च 9 -- तमाड़, प्रतिनिधि प्रखंड के बरलंगा गांव स्थित उच्च विद्यालय में रविवार को पंजाबी हिन्दू बिरादरी के तत्वावधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई और चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। इस दौरान लगभग 200 मरीजों को नि:शुल्क दवाएं और फल बांटे गए। डॉ अजय छाबड़ा, डॉ उदीप लाल, डॉ जयकांत प्रसाद, डॉ विजय कुमार, डॉ विजयेता निर्मल और डॉ निरंजना निशी सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में विधायक विकास मुंडा और समाजसेवी प्रदीप महतो का विशेष योगदान रहा। शिविर के बारे में स्थानीय ग्रामीणों को पहले से मौखिक सूचना देने के साथ पर्चे बांटकर जानकारी दी गई थी। मौके पर बिरादरी अध्यक्ष सुधीर उग्गल, राजेश मेहरा, राजेश खन्ना, चरणजीत मुंजाल, विनोद माकन, अर...