रांची, मई 11 -- तमाड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की एक नाबालिग के साथ बुंडू में तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तीनों आरोपी डेरो निवासी नरेश महतो, मुकेश महतो और दीनबंधु महतो हैं। जानकारी के अनुसार, मुकेश महतो और दीनबंधु महतो पीड़िता के घर शनिवार की रात लगभग नौ बजे पहुंचे और उसे बुंडू में आयोजित कार्यक्रम में ले जाने की बात कही। इसके बाद दोनों पीड़िता को नरेश महतो के बुंडू स्थित किराए के मकान पर ले गए, जहां तीनों ने रात भर उसके साथ दुष्कर्म किया। इधर, देर रात नाबालिग के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। सुबह नाबालिग घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने तमाड़ थाना में तीनों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दु...