रांची, जुलाई 23 -- तमाड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रुगड़ी नावाडीह गांव में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय गुरुआ मुंडा के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, गुरुआ मंगलवार की दोपहर नहाने के लिए गांव के पास स्थित तालाब पर गया था। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद परिजन तालाब के पास पहुंचे तो वहां युवक के कपड़े पड़े मिले। ग्रामीणों के सहयोग से तालाब में खोजबीन करने पर आधे घंटे बाद उसका शव मिला। सूचना मिलने पर तमाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...