रांची, नवम्बर 14 -- तमाड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र स्थित दिउड़ी मंदिर के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना शुक्रवार की शाम 4:30 बजे की है। मृतक 30 वर्षीय गोपाल पातर सरायकेला जिले के कुचाई थाना क्षेत्र के कुद्दाडीह का निवासी था। वह बाइक से अपनी ससुराल मांझीडीह आ रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस शव को अपने कब्जे कर थाना ले आई है। शनिवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जाएगा। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया है। पुलिस ट्रैक्टर की खोजबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...