रांची, मार्च 10 -- तमाड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सलगाडीह के पास रविवार की रात एक बजे ट्रेलर पर लदा पाइप सड़क पर गिर गया। बताया जाता है कि चाईबासा से पाइप लोडकर ट्रेलर अमृतसर जा रहा था। रास्ते में ट्रेलर पर लदा पाइप सड़क पर बिखर गया। गनीमत रही कि देर रात सड़क पर सन्नाटा पसरा था, परंतु कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वहीं पाइप गिरने के दौरान ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। वहीं बीच सड़क पर पाइप गिरने से टाटा से जमशेदपुर जाने का मार्ग बंद हो गया। घटना के बाद फोरलेन को वनवे कर यातायात बहाल किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...