रांची, दिसम्बर 27 -- तमाड़, प्रतिनिधि। रांची-टाटा मार्ग पर भुइयांडीह के पास कार पलटने से उसमें सवार वृद्धा की घटनास्थल पर मौत हो गई और उसका पति घायल हो गया। वहीं दंपति की बेटी बाल-बाल बच गई। घटना दिन के 12 बजे की है। बताया जाता है कि होली क्रॉस लोवर वर्द्धमान कंपाउंड लालपुर निवासी कृष्ण पुरुषोत्तम पाई कार से रांची से जमशेदपुर जा रहे थे। भुइयांडीह के पास पिछला टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गई है। हादसे में 71 वर्षीय इंदिरा पुरुषोत्तम पाई की मौत और कार चला रहे कृष्णा पुरुषोत्तम पाई घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस के मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...