रांची, फरवरी 12 -- तमाड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र बारूडीह निवासी 80 वर्षीय सिकंदर अहीर को झुंड से बिछड़े हाथी ने पटककर मार डाला। घटना बुधवार की रात आठ बजे की है। बताया जाता है कि बाइक से तीन लोग रामानंद अहीर, कोलेबो अहीर और सिकंदर अहीर अपने घर बारूडीह जा रहे थे। इसी बीच जिलिंगसेरेंग के पास सलगाडीह केनाल रास्ता पर एक हाथी सामने आ गया। अचानक सामने हाथी देखकर तीनों बाइक छोड़कर भागने लगे। हाथी ने तीनों का पीछा करते हुए सिकंदर अहीर को सूंड में लपेटकर जमीन पर पटक दिया। वहीं रामानंद अहीर और कोलेबो अहीर भाग निकले। इसके बाद हाथी जंगल की ओर निकल गया। जानमकारी मिलने पर परिजन घायल वृद्ध को तमाड़ अस्पताल लाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर लिया है। गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...