रांची, अक्टूबर 12 -- बुंडू, संवाददाता। तमाड़ की एक युवती को मरधान मेले से जबरदस्ती ले जाने और बुंडू में एक किराए के मकान में कई दिनों तक 10 युवकों द्वारा दुष्कर्म करने के आरोप में तमाड़ पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में से दो नाबालिग हैं। डीएसपी ने बताया कि 30 सितंबर को पीड़िता को उसके मौसेरे भाई ने मेला घुमाने के बहाने मरधान मोड़ पर बुलाया था। वहीं, पीड़िता और मौसेरे भाई का अपहरण दो बाइक और एक एसयूवी से कर लिया गया था। मौसेरे भाई को रुगड़ी के पास छोड़ दिया गया। वहीं पीड़िता को सोनाटुंगरी ले जाकर युवकों ने दुष्कर्म किया फिर आरोपी उसे बुंडू स्थित मस्तान महतो के किराए के मकान में ले गए, जहां उसके साथ फिर दुष्कर्म किया। छह अक्तूबर को पीड़िता को मरधान मोड़ पर छोड़ दिया गया। सात अक्तूबर को पीड़िता अपने परिजनों के...