रांची, जुलाई 21 -- तमाड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मांझीडीह पेट्रोल पंप के पास कार, बोलेरो और ट्रक के बीच भिड़ंत होने से एक बच्चा समेत चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज तमाड़ अस्पताल में किया जा रहा है। घटना सोमवार की रात लगभग आठ बजे की है। बताया जाता है कि बुंडू आराडीह से एक एसयूवी खूंटी के अंगराबाड़ी जा रही थी जबकि कार सवार मारागपीड़ी से रागरोग जा रहे थे। मांझीडीह पेट्रोल पंप के पास ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान एसयूवी-कार टकरा गई। हादसे में कार में सवार सुबोदा देवी और पांच वर्षीय दुर्गा मुंडा तथा एसयूवी में सवार संकला देवी और बिंदु देवी घायल हो गए। वहीं बिन्दु देवी और सुबोदा देवी को रिम्स भेजा गया। एसयूवी चालक आराडीह निवासी बिरंची लोहरा नशे में धुत था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...