रांची, अगस्त 18 -- तमाड़, प्रतिनिधि। तमाड़-खूंटी पथ पर स्थित मकुआदार पुलिया से एक एसयूवी लगभग 40 फीट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में एसयूवी में सवार वृद्धा की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार को दिन के तीन बजे की है। मृतका 65 वर्षीय बबिता देवी सीवान जिले की निवासी थी। वहीं घायलों में शैलेंद्र कुमार पटना के प्रतापपुर, सरोज देवी पटना, वंदना सिंह पटना, मालती सिंह पटना, छोटू यादव राजीव नगर पटना और मानकी सिंह सभी पटना से रायपुर बीमार रिश्तेदार को देखने गए थे, वहां से रिश्तेदार का हालचाल लेकर जमशेदपुर आ रहे थे मकुआदार पुलिया पर चालक ने नियंत्रण खो दिया। सूचना मिलने पर पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है। जबकि सभी घायलों का तमाड़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर रिम्स भेज दिया। घायलों में शैलेंद्र कुमार की हालत चिंताजनक बनी है। प...