रांची, फरवरी 13 -- तमाड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सुदूर जंगली गांवों में गुरुवार को आईजी अखिलेश झा पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने तमाड़ के परासी गांव के पास स्थित जंगल में ड्रोन, ट्रैक्टर और सैकड़ों जवानों के साथ 62 एकड़ में पोस्ते की फसल नष्ट की। आईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी हालत में पोस्ते के पौधे नष्ट होने चाहिए। उन्होंने इसके लिए अतिरिक्त मजदूर लगाने का निर्देश दिया। वहीं खेत देखने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। इस दौरान आईजी अखिलेश झा और ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने पोस्ते की फसल नष्ट की। उनके साथ बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश, तमाड़ थाना प्रभारी रोशन कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। बड़ी मात्रा में पोस्ते की खेती की जाती है बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में आईजी अखिलेश ने बताया कि बड़ी मा...