रांची, जनवरी 31 -- तमाड़, प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को बीडीओ संतोष कुमार प्रजापति की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। बुंडू बीडीओ सावित्री कुमारी और बुंडू सीओ हंस हेम्ब्रम क्रमश: तमाड़ प्रखंड और अंचल कार्यालय के प्रभार में रहेंगे। इससे पहले बीडीओ संतोष कुमार प्रजापति को अंगवस्त्र और बुके देकर विदाई दी गई। वहीं प्रभार लेनेवाले बुंडू की बीडीओ और सीओ को माला पहनाकर तथा बुके देकर स्वागत किया गया। मौके पर उपप्रमुख शकुंतला खंडित, जिला परिषद सदस्य भवानी मुंडा, प्रखंड मुखिया संघ, प्रखंड से अंचल कार्यालय के सभी कर्मी स्थानीय जनप्रतिनिधि और सभी पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...