रांची, अक्टूबर 3 -- तमाड़, प्रतिनिधि। रांची जिले के तमाड़ निवासी विकास कुमार साहू को समाज कल्याण और अच्छे काम के लिए महात्मा पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। समवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी (एसडीएस) के संस्थापक साहू को यह पुरस्कार नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में महात्मा गांधी की 156वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में दिया गया। ज्ञात हो कि विकास ने संत जेवियर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन और एक्सआईएसएस रांची से ग्रामीण विकास में एमबीए किया है। उन्होंने वर्ष 2011 में एसडीएस की स्थापना की थी। आज यह संस्था 15 राज्यों में काम कर रही है और 300 से ज्यादा कर्मचारियों के साथ गरीब और जरूरमंद परिवारों की जिंदगी बदल रही है। विकास कुमार साहू ने कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए गर्व का पल है। यह उन्हें अपने पिता स्व. कनिलाल साहू के सामाजिक सपनों को पूरा करने क...