रांची, दिसम्बर 4 -- तमाड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त के निर्देश पर तमाड़ प्रशासन ने गुरुवार को क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराई है। प्रशासन द्वारा रायडीह मोड़ चौक और कोठारी चौक सहित अन्य मुख्य चौकों में अलाव जलाने के लिए लकड़ी उपलब्ध कराई गई। इस पहल से स्थानीय लोगों को बढ़ती ठंड से कुछ राहत मिली है। प्रशासन की ओर से की गई इस व्यवस्था की लोगों ने सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...