रांची, नवम्बर 24 -- तमाड़, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र की चार पंचायतों उलीलोहर, कुरकुट्टा, डिंबूजर्दा, और रगड़ाबड़ांग में सोमवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। विधायक प्रतिनिधि मृत्युंजय महतो ने लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं से जुड़े आवेदन लेना था। इसके तहत अबुआ आवास, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, बिरसा हरित ग्राम, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि, मुख्यमंत्री पशुधन, सर्वजन पेंशन और अबुआ आवास जैसी योजनाओं के लिए आवेदन लिए गए। इस दौरान ग्रामीणों को मौके पर ही योजनाओं का स्वीकृति पत्र और परिसंपत्ति बांटी गई। कार्यक्रम में बुंडू ए...