रांची, अक्टूबर 12 -- तमाड़. प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में इस समय बीडीओ समेत कई पदों पर प्रभारी अधिकारी कार्यरत हैं। इससे आम जनता को अपने कार्यों को पूरा कराने में परेशानी हो रही है। इस स्थिति को लेकर आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य सह संयोजक प्रभारी तमाड़, हीरालाल दास ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार का ध्यान इस ओर खींचा है। उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय में स्थायी बीडीओ और अन्य अधिकारियों की अनुपस्थिति से आम जनता बहुत त्रस्त है। उन्होंने झारखंड सरकार और रांची के उपायुक्त से जनहित में तुरंत संज्ञान लेते हुए तमाड़ प्रखंड में स्थायी अधिकारियों की जल्द नियुक्ति करने की मांग की है। हीरालाल दास ने बताया कि तमाड़ प्रखंड में कुल 23 पंचायतें हैं। प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण सरकारी कार्यों के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचते हैं। प्रखंड का क्षेत्र लगभ...