गोंडा, मई 25 -- खरगूपुर/रुपईडीह, हिटी। खरगूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौवनरिया के मजरा तमहीपुरवा तमहीपुरवा में चार माह की बच्ची को जंगली जानवर द्वारा आंगन से उठा ले जाने के बाद दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम हमलावर जानवर की तलाश में जुटी है। टीम गांव में निगरानी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की बात कह रही है। क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौनरिया के मजरा तमही पुरवा में रविंद्र दुबे के मढ़हे में चारपाई पर बेटी प्रियांशी (5) व ढाई साल की हर्षिता के बीच सबसे छोटी चार माह की गंगोत्री की लेटी हुई थी। मां सीमा ने बताया कि वह रात दस बजे अंदर कमरे में गई थी। वापस आई तो देखा कि अबोध बेटी गंगोत्री नहीं थी। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्ची को ढूढ़ने लगे।घर से कुछ दूरी पर बच्ची को नोंचता हुआ एक जानवर दिखाई दिया जो लोगों को देखकर भाग गया। जबक...