जामताड़ा, अक्टूबर 19 -- तमसो मा ज्योतिर्गमय....... तैयारी पूरी, आज मनेगी दीपावली और काली पूजा जामताड़ा, प्रतिनिधि। तमसो मा ज्योतिर्गमय....... अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक दीपोत्सव एवं काली पूजा की धूम मची हुई है। घरों से लेकर दुकान की साफ सफाई कर लोग माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। यह पर्व केवल माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए ही नहीं, बल्कि जीवन के अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का एक उपासना भी है। प्रकाश पर्व दीपावली और काली पूजा की सारी तैयारी जिला मुख्यालय सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी कर ली गई है। जामताड़ा शहर में पुराना कोर्ट समीप गायछंद मोड़, रेलवे स्टेशन समीप काली मंदिर, कायस्थ पाड़ा मोड़ स्थित काली मंदिर, बेना स्थित काली मंदिर सहित अन्य जगहों पर अवस्थित काली मंदिरों में पूजा को लेकर सारी तै...