बहराइच, मार्च 19 -- बहराइच,संवाददाता। जिले के साहित्य जगत के लिए 30 मार्च ऐतिहासिक होने जा रहा है, जब नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिले के रहने वाले लेखक की पुस्तक का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों विमोचन होगा। यह पहला मौका होगा, जब देश के प्रधानमंत्री बहराइच के साहित्यकार की लिखित पुस्तक का विमोचन करेंगे। इसको लेकर जिले के साहित्यकारों में खुशी है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जन्म शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत प्रकाशित यह पुस्तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव राव गोलवलकर उपाख्य की स्मृति में नागपुर में स्थापित माधव नेत्रालय चैरिटेबल ट्रस्ट के उद्भव एवं विकास यात्रा के दौरान होगी। पुस्तक लेखन श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस, 22 जनवरी को आरंभ हुआ और एक वर्ष की अथक साधना के उपरांत यह ग्रंथ पूर्ण हुआ। इस पुस्तक की प्...