मऊ, जून 11 -- मऊ, संवाददाता। नगर क्षेत्र के मां तमसा नदी के तट हनुमान घाट पर बुधवार को स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान के साथ पौधरोपण पर्यावरणविद् शैलेंन्द्र प्रताप की देखरेख में किया गया। इस दौरान डीसीएसके पीजी कालेज के एनसीसी कैडेट्स ने घाट की साफ-सफाई किया। बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए सघन अभियान की शुरूआत किया गया। इस क्रम में नदी घाट के किनारे एक पेड़ मा तमसा के नाम के तहत पर्यावरणविद् शैलेंद्र प्रताप तथा एनसीसी प्रभारी सूर्य भूषण द्विवेदी ने पौधरोपण करते हुए नदी किनारे ट्री गार्ड लगवाया। पर्यावरणविद् शैलेंद्र प्रताप ने कहा कि आज के दौर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण करना ही पर्यावरण संरक्षण का एक माध्यम है। एनसीसी प्रभारी सूर्य भूषण द्विवेदी कहा कि हम सभी को ...