अंबेडकर नगर, सितम्बर 15 -- सैदापुर, संवाददाता। सम्मनपुर थाना क्षेत्र में तमसा नदी में युवक का उतराता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव दो-तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। युवक की हत्या के बाद शव नदी में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव तमसा नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर नसीरपुर गांव की कुछ महिलाएं तमसा नदी की तरफ पशुओं के चारे के लिए घास काटने गई थी। वहां नदी में उन्होंने किसी का शव उतराता हुआ देखा। हल्ला गुहार पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव नदी से बाहर निकलवाया और पहचान कराने की कोशिश की लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी है। सिर पर लाल रंग का गमछा लपेटे हुए लोअर औ...