मऊ, मई 28 -- मऊ। नगर क्षेत्र में स्थित तमसा नदी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे तमसा नदी काफी दूषित हो गई है। इस समस्या के बाबत पर्यावरणविद शैलेंद्र ने एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। पत्रक के माध्यम से बताया हनुमान घाट से लेकर भीटी पुल तक तमसा नदी के तट पर भारी मात्रा में कचरा फैल चुका है। इसकी सफाई के लिए पहल करने की आवश्यकता है। पर्यावरणविद् शैलेंद्र यादव ने बताया तमसा नदी जो मऊ की जीवनदायनी नदी है। उसके तट पर पूर्ण रूप से गंदगी फैल चुकी है। मेरा मुख्य उद्देश्य यही है कि मानसून का मौसम आ चुका है और नदी की साफ-सफाई होनी चाहिए। यह नदी पवित्र है, जिसके किनारे श्रीरामचंद्र बनवास के समय में पहली रात गुजारे थे। इस नदी की साफ-सफाई होनी चाहिए। अगर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट हो जाएगा, तो यह नदी साफ सुथरी हो जाएगी। यह नमामि गंगे की एक...